Channel: Anjan TV
Category: People & Blogs
Tags: stop worryingप्रेम रावतlifeप्रेम रावत सत्संगhow to stop worryingwhat are you worried aboutकिस बात की चिंता हैमेरा साहस मुझमेंanjan tvanjan tv prem rawatworriespeacemera sahasanjantvself knowledgeprem rawat satsangmera sahas mujhme prem rawatprem rawat on reality of life and dreamswhat you worried for
Description: मनुष्य चिंता जब करता है, तब वो भूल जाता है कि क्या-क्या उसके पास है… वो समझता है कि उसके पास सुख के साधनो की कमी है. वो ये भूल जाता है, जिस आनंद की तलाश में मनुष्य अक्सर भटकता है, वो उसके अंदर हमेशा है. हमें अपनी ज़िन्दगी की ज़िम्मेदारी खुद लेनी होगी... ब्लेम गेम से कुछ हासिल नहीं होगा ... दूसरों का प्रभाव हम पर ज़रूर पड़ता है लेकिन अपना जीवन बनाने या बिगड़ने का निर्णय हमें ही लेना है... कई परिवारों में देखा होगा कि दो भाई कैसे साथ रहते हैं फिर भी सोच में बिलकुल अलग होते हैं. हर किसी का ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा अलग होता हैं और देखा जाए तो यह जिंदगी किसकी है ? सबसे बड़ी बात है यह जिंदगी किसकी है ? यह जिंदगी आपको मिली है और इसका दुरुपयोग अगर करेगा तो कौन करेगा ? आप करेंगे और इसका सदुपयोग अगर कोई करेगा तो कौन करेगा ? वह भी आप करेंगे. हमारी ख़ुशी इस बात पर पूरी तरह निर्भर करती है की हम चाहत और ज़रुरत के फर्क को समझें. वीडियो पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे साथ जुड़े रहें !! You like the video don't forget to share with others. Stay connected with us!!! ► Subscribe: youtube.com/myanjantv ► Like us on Facebook: facebook.com/myanjantv ► Visit us on Website: anjan.tv